भागलपुर – गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है, इन पके फसलों को देखकर लगता है जैसे प्रकृति ने सुनहरी चादर बिछा रखी हो, किसान भी लहलहाती फसलों को देखकर गदगद हैं, वे अच्छी पैदावार की उम्मीद में हैं, क्रॉप कटिंग में की गई गणना से इसकी पूरी संभावना है कि इस बार उपज अच्छी होगी, क्रॉप कटिंग का जायजा लेने डीएम सुब्रत कुमार सेन लोदीपुर थाना क्षेत्र के गेहूं के खेत में पहुंचे, खेत में पहुंचकर जिलाधिकारी ने गेहूं की बालियों को ध्यान से देखा,
पुष्ट दानों को देखकर साथ में मौजूद कृषि पदाअधिकारी कृष्णकांत शर्मा और अधिकारियों से इस पर चर्चा की, इस दौरान डीएम ने बताया कि खेत के 50 वर्ग मीटर की फसल को कटाई करने के बाद प्राप्त गेहूं का वजन किया जाएगा और उसके बाद काटी गई गेहूं का प्रति हेक्टेयर उपज आंका जाएगा, सांख्यिकी विभाग की ओर से हर साल फसल की कटनी करवाकर उपज का आकलन किया जाता है और रिपोर्ट सरकार को भी भेजी जाती है.