भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द में एक महिला ने मुकेश सीएससी सेंटर संचालक को 15 हजार रुपये का चूना लगा दिया। चंपानगर इलाके की रहने वाली इस महिला ने सोमवार को ठगी की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने पहले एक मोबाइल नंबर देकर उस पर यूपीआइ के माध्यम से 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए।
संचालक ने शुरुआत में नकद पैसे मांगे लेकिन महिला ने ऑनलाइन पैसे भेजने की बात कही। उसने पैसे भेजकर स्क्रीनशॉट दिखाने को कहा और फिर नकद पैसे देने का भरोसा दिलाया। जैसे ही संचालक ने पैसे ट्रांसफर किए, महिला ने बहाना बनाया कि पैसा घर पर छूट गया है और जल्द लाकर दे देगी।
संचालक को हुआ शक, खुला साइबर ठगी का राज
महिला की बातों से संचालक को शक हुआ। उसने महिला का मोबाइल फोन चेक किया, जिसमें साइबर ठगी के कई रिकॉर्ड मिले। मोबाइल में पाकिस्तान के +92 कंट्री कोड से टेली कॉलिंग और ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी बातचीत का रिकॉर्ड भी पाया गया।
महिला पुलिस के हवाले, गिरोह तक पहुंचने की मांग
संचालक ने तुरंत मधुसूदनपुर थाना पुलिस को सूचना दी और महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। संचालक ने बताया कि यह महिला साइबर ठग गिरोह से जुड़ी हुई है और भोले-भाले लोगों को टेली कॉलिंग के जरिए ठगने में माहिर है।
संचालक ने यह भी खुलासा किया कि वह पहले भी 50 हजार रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो चुका है। उसने पुलिस से मांग की है कि महिला के मोबाइल की सीडीआर खंगाली जाए ताकि उसके गिरोह तक पहुंचा जा सके।
पुलिस कर रही है पूछताछ
मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।