भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एन. एन. इंटरनेशनल स्कूल में सीटीईटी ( सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) का परीक्षा 20 अगस्त 2023 को दो पालीयो में लेने पर ससमय प्रशन पत्र नहीं देने पर छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा । वही छात्र एवं छात्राओं ने कहा कि आज एन. एन. इंटरनेशनल स्कूल सुलतानगंज में सीटीईटी का परिक्षा दो पालियों में लिया जा रहा है ।
जो फस्ट परीक्षा सीटीईटी लेने पर प्रश्न पत्र साढ़े नौ बजे के बदले साढ़े दस बजे दिया गया और दस मिनट के बाद प्रशन पत्र का सील तोड़ने को कहा गया । परीक्षा का अंतिम समय 12 बजे तक था । जो 11 बजकर 40 मिनट पर ही प्रश्न पत्र सभी अभ्यार्थी छात्र एवं छात्राओं से छिन लिया गया है| जो एन. एन. इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक के द्वारा सेंटर मैनेज करने पर ऐसा किया गया है|
जो सेंटर को रद्द करते हुए सभी प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं से परीक्षा लेने की बात थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर जिला पदाधिकारी एवं बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार से किया गया | ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाही की भी बात कही गयी । अभियर्थियों नें कहा की ऐसा नहीं होने पर सभी छात्र एंव छात्राओं का भविष्य के साथ खेलवाड होने पर आनेवाले बीपीएससी परीक्षा में पास होने पर भी हम लोगों को कोई भी नौकरी नहीं मिल पाने की बात कही है| इस दौरान विकास कुमार सकसैना, राहुल कुमार, विष्णु कुमार, प्रियंका कुमारी, सविता कुमारी सहित सैकड़ों छात्र एंव छात्राएं मौजूद थे ।