


अपनी सहेली को शिक्षिका बनाने के लिए उसके बदले दे रही थी परीक्षा
नवगछिया कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद भेजा जाएगा जेल
नवगछिया के बाल भारती विद्यालय नवगछिया में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रही छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बाल भारती विद्यालय के केंद्राधीक्षक नवनीत सिंह के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में सिटेट की परीक्षा चल रही थी|

परीक्षा में जांच के दौरान फर्जी छात्रा परीक्षा देते हुए पकड़ी गई. फर्जी छात्रा को केंद्राधीक्षक ने नवगछिया पुलिस को सौंप दिया. फर्जी छात्रा बेगुसराय जिला के साहेबपुर कमाल निवासी मिनु कुमारी है. मिनु कुमारी पहले भी सीटेड की परीक्षा पास कर चुकी है. वह वर्तमान में शिक्षिका है. वह अपनी सहेली खगड़िया निवासी रूबी कुमारी को शिक्षिका बनाने के लिए उसके बदले परीक्षा दे रही थी. मीनू कुमारी को सोमवार को जेल भेजने के लिए नवगछिया व्यवहार न्यायालय में उपस्थित किया जायेगा.
