नवगछिया के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर थाना गांव निवासी किसान जनार्दन शर्मा(45) की मौत करंट लगने से हो गयी है. परिजनों ने बताया कि किसान जनार्दन शर्मा पटवन करने खेत पर गए थे जहां पैर में बिजली का तार सट जाने से उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा. जिससे वे अचेत हो गए. परिजनों ने आनन फानन में जनार्दन शर्मा को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. किसान की मृत्यु के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में है. गांव के लोगों ने परिजनों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है.