गिरफ्तार आशुतोष मंडल ने 8 से 10 बैंकों में खुलवा रखे थे खाते
नवगछिया साइबर थाना की पुलिस ने साइबर फ्राड करने वाले नवगछिया प्रावर ग्रिड निवासी आशुतोष कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आशुतोष कुमार मंडल ने अपने और अपनी पत्नी के नाम से विभिन्न बैंकों में आठ से 10 खाता खुलवा रखा था. सभी खातों से पिछले दो माह में 25 से 30 लाख रुपये की जमा और निकासी हुई है. जबकि आशुतोष कुमार मंडल बेरोजगार है.
आशुतोष मंडल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राजस्थान के संजय घोष ने आमेजॉन में नौकरी देने का झांसा देकर आधार, पैन व अन्य कागजात इसका और इसके पत्नी का ले लिया है. संजय घोष से विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाने के लिए कहा. जिसके बाद एक्सिस, कैनरा, पंजाब नेशनल सहित विभिन्न बैंकों अपने व पत्नी के नाम से खाता खुलवाया. इन सभी खातों का एटीएम संजय घोष को पोस्ट के द्वारा भेज दिया गया. साइबर फ्राड करके इनके खाते में रुपये जमा करता था और संजय घोष निकालता था.
इसके बदले आशुतोष कुमार को कमीशन मिलता था. अधिक राशि होने पर पंजाब नेशनल बैंक में खाता भी होल्ड हो गया था. खाता के संबंध में बैंक पूछताछ करने गया तो बैंक के मैनेजर ने पुलिस को फोन कर जानकारी दे दी. पुलिस बैंक पहुंच कर आशुतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो सारी कहानी सामने आ गई. साइबर थाना नवगछिया थानाध्यक्ष चंद्रवीर यादव के बयान पर साइबर फ्राड की प्राथमिकी साइबर थाना नवगछिया में दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.