


नवगछिया – बाबा बिशु राउत सेतु पर साइकिल और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में तीन लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घायलों में दो मोटरसाइकिल सवार है और एक साइकिल सवार है. घटना के दोनों पक्षों के बीच सड़क पर ही विवाद की स्थिति रही. सभी घायलों ने निजी स्तर पर अपना इलाज करवाया है.
