


भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के डिक्शन मोड़ बस डिपो के पास एक साइकिल चोरी करते एक युवक को लोगों ने धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी गई बताते चलें कि अगर आप भी साइकिल मोटरसाइकिल बस स्टैंड के सामने लगा रहे हैं तो सचेत हो जाएं, साइकिल चोर को लोगों ने सिर्फ पिटाई ही नहीं की बल्कि उसे बांधकर भी रखा,भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के डिक्सन मोड़ बस डिपो के पास साइकिल चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है उसी बाबत मोहम्मद राजा को स्थानीय लोगों ने हाथ बाध कर जमकर पिटाई की।

स्थानीय दुकानदार शालिग्राम मंडल का साइकिल चोरी करते हुए युवक को लोगों ने पकड़ा और उसके हाथ को बांध कर पिटाई कर उसे चोरी के बारे में पूछा। जिसमें उसने कबूल किया कि 4 दिन पहले भी उसने यहां से साइकिल चुराई थी। चोरी करते पकड़ाये युवक की जेब से चाकू, पेचकस और कई चाभी बरामद हुए हैं। मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और चोर को आम लोगों के चंगुल से निकालकर अपने साथ थाना ले गई।
