डीएम के निर्देश पर वरीय उप समाहर्त्ता सह गोपालपुर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी मो जिया ने बुधवार को टेक्निकल टीम के साथ सैदपुर पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जाँच पंचायत भवन में किया। उन्होंने स्ट्रीट लाइट, डस्टबिन, चापाकल व सडक सहित विभिन्न योजनाओं की जाँच की इस मौके पर बडी संख्या में.
ग्रामीणों ने अपनी -अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वरीय उपसमाहर्ता ने बताया कि जांच को लेकर के पंचायत सचिव से विभिन्न योजनाओं के अभिलेखों का संधारण किया साथ ही पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया के माध्यम से किए गए खर्चे को लेकर के केसबुक का जांच किया पूर्व की योजनाओं का कई तरह के कागजात नहीं होने पर बिल पंजी का संधारण नहीं हो पाया बिल पणजी लाने के लिए पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है .
उप समाहर्ता ने बताया कि जाँच रिपोर्ट डीएम साहब को दी जायेगी। मालूम हो कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता शशि कुमार एवं भागलपुर के वरीय उप समाहर्ता गोपालपुर के प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जांच को लेकर के टीम गठित किया गया है उसी के तहत जो चल रहा है।