


नवगछिया: नवगछिया के डीसीएलआर कार्यालय के लिपिक शशि कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि शशि कुमार पर कई अनियमितताएं और लापरवाहियां बरतने का आरोप है। अधिवक्ताओं ने बताया कि कोर्ट की सुनवाई के लिस्ट समय पर उपलब्ध नहीं करवाई जाती, जिसके कारण कई मामलों में देरी हो रही है। इसके अलावा, कई रिकॉर्ड्स में चार माह से हाजरी नहीं लगी है और कई केसों पर आर्डर तो लिया गया है, लेकिन जजमेंट नहीं लिखा गया है।
अधिवक्ताओं द्वारा उठाए गए इन मुद्दों के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर शशि कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

