


नवगछिया : भूमि सुधार उप समाहर्ता के अश्चासन के पश्चात राघोपुर के सरपंच ने अनशन समाप्त किया. ज्ञातव्य हो कि खरीक प्रखंड बड़ी अलालपुर राघोपुर के सरपंच प्रमोद मंडल गोपाल ठाकुर को न्याय दिलाने के लिए पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे थे. डीसीएलआर ने गोपाल ठाकुर के जमीन पर घर बनाने वाले नंदकिशोर मंडल पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पूर्व सांसद अनिल यादव , आलोक , राजेश पासवान , जिला परिषद दीदी नंदनी सरकार , मदन मंडल, उप सरपंच कैलाश मंडल, पंच दिनेश , नेपाली ठाकुर, राकेश कुमार, प्रयाग मंडल, नेपाली ठाकुर, गुदरी मंडल, तुलसी मंडल, आलेसर मंडल, सुनील कुमार, खजांची मंडल, नवनीत कुमार, नंदलाल मंडल, गोपाल ठाकुर, रूद लि देवी, मनोज मंडल पंचायत के अन्य ग्रामीण उपस्थित थे .

