


भागलपुर। उप विकास आयुक्त भा प्र स प्रदीप सिंह, भागलपुर द्वारा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय सबौर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी उपस्थित पाए गए। जबकि स्वच्छता कार्यालय बंद पाया गया। इस संबंध में प्रखंड समन्वयक से कारण-पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। अंचल कार्यालय में कर्मियों के नाम के साथ उनके आवंटित कार्य प्रदर्शित किए गए थे। उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी कर्मियों के नाम के साथ उनके कार्यों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सबौर का भी निरीक्षण किया तथा ओपीडी एवं आईपीडी में चिकित्सा व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त, जिला परिषद सबौर अंतर्गत हाट, दुकान एवं जमीन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी सबौर को निर्देश दिया गया कि जिला परिषद की सभी भूमि की नापी एवं सीमांकन कार्य सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया तथा डायरेक्टर एन ई पी, भागलपुर अमर कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
