भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,डीआईजी विवेकानंद पुलिस लाइन में स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे भवन का निरीक्षण किया।पांच मंजिली भवन में कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारीकी से भवन में किए जा रहे कार्यों को देखा। वही इस भवन में कंट्रोल रूम बनाया जाना है। जिसमें शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल का कंट्रोल रूम यहां पर बनाया जाना है। वही स्मार्ट सिटी का कार्यालय भी इसी भवन में बनना है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत चल रहे भवन के काम को मार्च तक कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम खुल जाने के बाद शहर में मोटरसाइकिल चोरी और ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों का ई चालान भी यहां से ही कट जाया करेगा। वही निरीक्षण के बाद उन्होंने चल रहे कार्य पर कहा कि काम तेज गति से चल रहा है और इसके बन जाने के बाद जहां पुलिस प्रशासन को सहूलियत मिलेगी। उसके साथ ही ट्रैफिक उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी ई चालान के जरिए फाइन वसूलने में पुलिस को मदद मिलेगी।