नवगछिया पुलिस जिलान्तर्गत रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा के अवसर पर आदर्श थाना, नवगछिया एवं बिहपुर थानाक्षेत्र में शांति समिति में जुलूस व प्रतिमा विसर्जन के दौरान डी०जे० का प्रयोग नहीं करने के दिये गये निर्देश दिए थे । लेकिन इसके बावजूद भी डी०जे० का प्रयोग किया गया। जिसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज में ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है की दोनो थाना के थाना प्रभारी के द्वारा हमारे निर्देश पर जुलूस व प्रतिमा विसर्जन के लाइसेंसधारी एवं डी०जे० संचालकों एवं अन्य के विरूद्ध दोनो थानाओं में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
डीजे के रोक के बावजूद जुलूस और प्रतिमा विसर्जन में डीजे बजाने पर लाइसेंस धारी और डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर April 4, 2023 April 3, 2023Tags: D J ke