डीएम के निर्देश पर गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को लेकर सर्व शिक्षा अभियान के कनीय अभियंता सुबोध कुमार ने जायजा लिया. जिसमें पानी का नमूना जांच हेतु लिया. उन्होंने बताया कि नल जल योजना या चापाकल के पानी में गुणवत्ता का अभाव है. जिससे बच्चे बीमार हो सकते हैं .उन्होंने बताया कि अलग-अलग विद्यालयों का निरीक्षण किया .
सैदपुुर ,गोपालपुर,पचगछिया, करारी तिनटंंगा आदि विद्यालयों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है. शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बुनियादी उच्च माध्यमिक विद्यालय तिनटंगा करारी एवं मध्य विद्यालय अभिया में छात्र छात्राओं के लिए शौचालय का निर्माण किया जा रहा है.शौचालय का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया हैऔर तय समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
मध्याह्न भोजन के प्रखंड साधन सेवी ने भी लिया जायजा
शुक्रवार को फल एवं अंडा सही से वितरण हो इसके लिए गोपालपुर प्रखंड के साधन सेवी रंजीत मालाकार ने अलग-अलग विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.उन्होंने बताया कि निर्धारित मूल्य के अनुकूल फल एवं अंडा देना है जो छात्र फल नहीं खाते हैं उसको अंडा दिया जाना है. फल खाने वाले को फल देना है .फल में अंगूर की खानापूर्ति अब नहीं चलेगी. अंगूर पर प्रतिबंध लगाया गया है.