मिल्की में कटाव से विस्थापित परिवार डीएम को आवेदन देकर जमीन खरीदने की राशि देने की मांग की है. अजय चौधरी सह अन्य लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किया है. बताया गया कि 1987 के प्रलयकारी कोसी नदी के कटाव में हमलोगों का घर कट गया था. 2003 में फिर से कोसी नदी के कटाव में विस्थापित हाेने पर प्रशासनिक पदाधिकारी के सहयोग से गोपाल गोशाला की जमीन पर झुग्गी झोपड़ी बना कर रहने लगे. तब से हम लोग विस्थापित परिवार पुनर्वास के लिए आवेदन दे रहे हैं, किंतु आज तक पुनर्वास नहीं हो पाया. यदि हमलोग गोशाला की जमीन खाली कर देते हैं, तो हम लोगों को पैर रखने की एक इंच जगह नहीं है. कटाव से विस्थापित हुए 36 वर्ष हो गये. न जनप्रतिनिधि और न ही कोई पदाधिकारी सुधी ले रहे हैं. आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी, नवगछिया सीओ को भी दी गयी है.
डीएम को आवेदन देकर जमीन खरीदने की राशि देने की मांग ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 15, 2023Tags: D m ko