बुधवार को जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन अपने सभी सहयोगी पदाधिकारियों के साथ सबौर प्रखंड में गंगा से हो कटाव विरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम सबौर प्रखंड के बाबूपुर पहुंचे, जहां गंगा के कटाव से सड़क पर खतरा बढ़ गया है।
सड़क को बचाने के लिए सभी स्थानों पर आवश्यक कटाव निरोधी कार्य कार्य करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखने का निर्देश दिया गया। सभी जगह आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम लैलक ममलखा भी गए और उस क्षेत्र में भी हो रहे कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया।
सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में जियो बैग जमा रखने का निर्देश दिया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को उन्होंने जिओ बैग के साथ-साथ अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस मौके पर एसडीओ सदर आशीष नारायण, गोपनीय प्रभारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं सबौर के बीडीओ, सीओ मौजूद थे।