– ध्वस्त हुए ब्रह्मोत्तर बांध को रीस्टोर करने का दिया निर्देश
गोपालपुर – डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जहान्वी चौक से बिंद टोली व ब्रह्मोत्तर बांध का निरीक्षण सोमवार की दोपहर को किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस्माइलपुर के पश्चिमी भिट्ठा पंचा़यत के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया. उन्होंने डिमाहा गांव के निकट स्पर संख्या तीन के निकट पिछले वर्ष हुए कटान स्थल को देखा. स्पर संख्या छह के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता को नदी के उस पार मिट्टी कटिंग कराने का निर्देश दिया. ब्रह्मोत्तर बांध के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता को पुनः क्षतिग्रस्त हुए भाग को रीस्टोर करने का निर्देश दिया.
इस दौरान सैदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया ने डीएम से कहा कि जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण यह बांध टूटा. उन्होंने डीएम से इस तटबंध का निर्माण नये सिरे से किसानों की जमीन अधिग्रहण कर करवाने की मांग की. डीएम ने नवगछिया बाढ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को ब्रह्मोत्तर बांध का प्रपोजल बनाने का निर्देश दिया. गोपालपुर के अंचलाधिकारी को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बाढ प्रभावित इलाके का नियमित भ्रमण करने का निर्देश दिया.
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को रंगरा चौक प्रखंड के ञानीदास टोला में गंगा नदी के कटाव के कारण जिनके घर नदी में समा गये हैं. उनकी सूची बनाने का निर्देश दिया. मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, कार्यपालक अभियंता ई दिनेश पासवान, पीएचईडी के एसडीओ विकास कुमार सिंह, इस्माइलपुर जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल, नितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ़ गुलाबी सिंह, अधिवक्ता मुकेश कुमार सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई.