गोपालपुर : – डीएम सुब्रत कुमार के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा अलग अलग वार्डों में जल नल योजना की जांच किया।जांच के दौरान गोपालपुर व इस्माईलपुर प्रखंड केअधिकांश वार्डों में जल नल की स्थिति काफी बद से बदतर दिखी।किसी वार्ड में पाइप के फट जाने के कारण सड़क पर पानी बह रहा था तो कहीं पानी का कनेक्शन ही नहीं दिया गया था।अधिकांश वार्डों में पाइप बिछाने के लिये काटे गये सड़क का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया।सबसे स्थिति गोपालपुर प्रखंड के गोसाईंगांव, मकंदपुर, गोपालपुर डिमाहा,डुमरिया चपरघट पंचायत,सुकटिया बाजार,
तिनटंगा करारी,अभिया पचगछिया, सैदपुर व बाबू टोला कमलाकुंंड पंचायतों के विभिन्न वार्डों का अधिकारियों द्वारा सघन जांच किया गया।इस्माईलपुर प्रखंड के परबत्ता, इस्माईलपुर पूर्वी भिट्ठा, इस्माईलपुर पश्चिमी भिट्ठा, कमलाकुंड व नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायतों के विभिन्न वार्डों की जांच अधिकारियों द्वारा सघन रूप से किया गया।गोपालपुर प्रखंड की जांच वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार, बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी,सीओ राजकिशोर शर्मा,सीडीपीओ हेमा कुमारी,बीएओ अनिल कुमार चौधरी व बीईओ विजय कुमार झा ने किया।इस्माईलपुर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी,बीडीओ अनिल कुमार व सीओ रोहित कुमार ने किया।