नवगछिया : भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि भागलपुर जिलान्तर्गत निजी क्लिनिकों के द्वारा अपने संस्थान अंतर्गत प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाएँ, विशेषकर एएनसी, टीकाकरण, प्रसव, परिवार नियोजन से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि भारत सरकार के वेब पोर्टल (एचएमआईएस) पर नहीं की जा रही है, जिसके कारण जिले की संपूर्ण उपलब्धि परिलक्षित नहीं हो रही है।
जिला पदाधिकारी ने सभी निजी क्लिनिकों के संचालकों को निदेश दिया कि वे उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि हर माह की 5वीं तारीख तक अचूक रूप से पोर्टल पर अपलोड करवाएं। जिन निजी क्लिनिकों द्वारा उक्त कार्य नहीं किया जाएगा, उनके संस्थानों पर छापा मारते हुए क्लिनिक एस्टेबिलिशमेंट एक्ट 2010 के तहत अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।