नवगछिया के मध्य विद्यालय नगरह का मामला
नवगछिया प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह मध्यान भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद विजय ने कई विद्यालय का औचक किया। इस निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय नगरह में डीपीओ साढ़े 11 बजे पहुंचने पर वहां एक भी छात्र उपस्थित नहीं रहने से विफर परे। उन्होंने विद्यालय की स्थिति को देखकर मौजूद प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाया और इस लापरवाही पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के उपरांत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा तत्काल प्रधानाध्यापक हरि बल्लभ झा का 7 दिन का वेतन काटने के साथ-साथ अन्य कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। मालूम हो कि मध्य विद्यालय नगरह में लगभग 500 से अधिक छात्र नामांकित है और यहां पर 20 शिक्षक कार्यरत है। लेकिन इस तरह की कुव्यवस्था देखकर प्रधानाध्यापक का वेतन काटने का निर्देश डीपीओ द्वारा दिया गया है।