नवगछिया : इस्माईलपुर प्रखंड के छोटू सिंह टोला मध्य विद्यालय में साफ सफाई से लेकर के विद्यालय के रखरखाव की स्थिति की दयनीय व्यवस्था को देखकर सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडी जमाल ने कडी आपत्ति जताते हुए प्रधानाध्यापक को फटकार लगाया है।इस मौके पर प्रधानाध्यापक से पूरी संचिका का रिपोर्ट लेते हुए छात्रों को बिना चटाई व तराई के बैठने पर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा है।उन्होंने बताया कि विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ अन्य कार्य ठीक थे। लेकिन विद्यालय में साफ सफाई एवं रंग रोगन की व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण हमने विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार से 15 दिन का समय दिए हैं। कि 15 दिन के अंदर में विद्यालय में बाला पेंटिंग के साथ छात्र छात्रों को पढ़ने के लिए चटाई व तराई की व्यवस्था तत्काल करें। अगर सही समय पर नहीं किया गया तो प्रधानाध्यापक के ऊपर विभागीय कार्रवाई भी होगा उन्होंने शौचालय एवं चार दिवारी की स्थिति को भी देखा उन्होंने पूरे रिपोर्ट की जांच करने की बात कहीं। चार दिवारी आज तक बना लेकिन यहां पर प्लास्टर तक नहीं हो पाया। विद्यालय में पक्की टूटा हुआ प्लास्टर पर काली पड़ी हुई इसको लेकर के उन्होंने तत्काल इस पर ठीक करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि छोटू सिंह मध्य विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर के कई पदाधिकारी के द्वारा जांच किया गया है। लेकिन अभी तक कोई स्थिति में सुधार नहीं आया है।इसी विद्यालय प्रांगण में जिला पदाधिकारी का संवाद कार्यक्रम होने के कारण कई ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया। तब जाकर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जांच कर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है।
डीपीओ विद्यालय की दयनीय स्थिति देखकर बिफरे, 15 दिन के अंदर दिया सुधारने का निर्देश ||GS NEWS
बिहपुर बिहार भागलपुर November 10, 2023Tags: D P O vidhyalaya ki