


नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के पंचायत सरकार भवन समेत अंचल कार्यालय नारायणपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का मंगलवार को डीपीआरओ विकास कुमार ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय में उन्होंने पंजी संचिका से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मौके पर कई ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न विभाग में बिचोलिया हावी होने की शिकायत की साथ ही विभाग के कर्मी द्वारा छोटी मोटी कार्य में टाल-मटोल करने का आरोप लगाया। मौके पर डीपीआरओ ने पीएचसी नारायणपुर में एवं सिंहपुर पश्चिम पंचायत सरकार भवन में साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही।

