

नारायणपुर – प्रखंड परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का गुरूवार को प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह जिला पंचायतीराज पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा जांच-पड़ताल किया गया. जांच के क्रम में विभाग के पदाधिकारी / कर्मी से कार्यालय संबंधी जानकारी लेने पर जवाब नहीं दे पा रहे थे.पदाधिकारी ने संचिका व कार्य को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया गया. जहां काउंटर सुचारू रूप से चलता पाया गया.कर्मी समय पर कार्य का निष्पादन कर रहे थे. डीपीआरओ ने काउंटर को बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सेल्फ पर अलग-अलग प्रकार के आवेदनों को संधारित करने का निर्देश दिया.
