


भागलपुर। मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी कॉलेज और बीएन कॉलेज भागलपुर में बारी-बारी से प्राचार्य और विद्यार्थियों के साथ बैठक कर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, भागलपुर में संचालित योजनाओं से संबंधित, जिनमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा प्रोग्राम कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को लाभान्वित करने हेतु सहायक प्रबंधक,

सिंगल विंडो ऑपरेटर द्वारा बैठक किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोराडीह, सहायक प्रबंधक और सिंगल विंडो ऑपरेटर, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, भागलपुर द्वारा उच्च विद्यालय, बिशनपुर एवं उच्च विद्यालय खुटहा में कुशल युवा प्रोग्राम से संबंधित बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भागलपुर द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा बच्चों को कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
