


मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने भागलपुर रेलवे स्टेशन का रुटीन निरीक्षण किया। उन्होंने टिकट काउंटर, आरक्षण काउंटर, पैनल, पैदल ऊपरी पुल सहित स्टेशन पर चल रही विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जहां कार्यों में अनियमितता पाई गई, वहां डीआरएम ने कर्मियों को फटकार भी लगाई। वहीं, रेलवे परिसर में अवैध रूप से चल रही दुकानों को खाली कराया गया, ताकि यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

डीआरएम ने कोचिंग डिपार्टमेंट, क्रू बुकिंग लॉबी, ईस्ट पैनल रूम, पानी और बिजली व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
गौरतलब है कि इससे पहले डीआरएम ने भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस ट्रेन में आईसीएफ के बदले अत्याधुनिक एलएचबी रैक सेवा बहाल की गई है, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।
