भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर लॉयन ऑर्डर डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई जिसमें एक दो नाली बंदूक तथा एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ पिता पुत्र को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं इस मामले में लॉयन ऑर्डर डॉ गौरव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जीते हुए उम्मीदवार विमल किशोर यादव के घर में अवैध हथियार है। उसी को संज्ञान में लेते हुए छापेमारी की गई जिसमें आकाश कुमार तथा उसके पिता विमल किशोर यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में विमल किशोर यादव तिलकपुर पंचायत से सरपंच पद से जीत हासिल किया था। वहीं उसका पुत्र आकाश कुमार नोवेल हाॅस्पिटल में डाॅक्टर है।
बता दें कि सरपंच पद एक गरिमामई पद हो ने के बावजूद ऐसी घटना पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर लॉयन ऑर्डर डीएसपी गौरव कुमार के द्वारा एक टीम गठित की गई थी जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर रत्नलाल ठाकुर ,विनोद कुमार, संजय तिवारी ,अशोक सिंह, अभय कुमार ने संयुक्त रूप से लगातार छापेमारी कर आब्जूगंज से बैंक लूट मामले बड़ा खुलासा हुआ है।जिसमें जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू पिता रामस्वरूप शाह के घर से चार लाख कैस, 16 जिंदा कारतूस एक देसी पिस्टल तथा एक कट्टा, के साथ जितेंद्र कुमार के पिता रामस्वरूप शाह को मौके से गिरफ्तार किया गया।बता दें कि भागलपुर को ऑपरेटिव बैंक में 30/9 /21 को बैंक लूट की घटना हुई थी जिसमें अज्ञात अपराधियों पर केस कर छापेमारी की जा रही थी। बता दें कि जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू अभी भी प्रशासन के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही हैं।