5
(1)

आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु को जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन का खिताब

बालिका युगल में बिहार उपविजेता
नवगछिया के आशीष ने दिलाया तीसरा स्थान
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग,पटना में संपन्न हुए 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) के पांचवें व अंतिम दिन युगल बालिका वर्ग में उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया। युगल टीम में काजल कुमारी, अन्नू कुमारी व मुस्कान कुमारी की जोड़ी शामिल थी।जबकि बालक युगल स्पर्धा में बिहार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। जिसमें आशीष कुमार, शशिकांत व छोटू कुमार की जोड़ी शामिल थे। बालक वर्ग के फाइव्स स्पर्धा में के फाइनल मुकाबले में आंध्रप्रदेश ने तमिलनाडु को पराजित कर विजेता का खिताब प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने आंध्रप्रदेश को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग में कर्नाटक व महाराष्ट्र को एवं बालिका वर्ग में कर्नाटक व केरल को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग के युगल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में आंध्रप्रदेश की जोड़ी ने तमिलनाडु की जोड़ी को एवं बालिका वर्ग फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने बिहार को पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। युगल बालक वर्ग में बिहार व पुडुचेरी को एवं बालिका युगल में कर्नाटक व आंध्रप्रदेश को संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त हुआ। मिश्रित युगल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने आंध्रप्रदेश को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। तेलंगाना व महाराष्ट्र को संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त हुआ। बालक वर्ग में चैंपियनशिप के “बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स अवार्ड ” बिहार के संटू महाराज व बालिका वर्ग में बिहार की काजल कुमारी को दिया गया।
फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण विजय कुमार सिन्हा उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल कूद आपसी भाईचारा का महत्वपूर्ण साधन है। बॉल बैडमिंटन खेल को लोकप्रिय में सरकार की ओर से हर संभव मदद की जायेगी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष -सह- बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी 26 राज्यों की टीमों ने अनुसाशन के साथ भाग लिया और बिहार के आयोजन को यादगार रखा जायेगा। विशिष्ट अतिथि व समाजसेवी पद्मश्री डॉ.विमल जैन ने खिलाड़ियों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉल बैडमिंटन खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने व अंगदान-देहदान के लिए विभिन्न राज्यों के प्रशिक्षकों व प्रबंधकों को प्रेरित किया। जबकि संघ के निदेशक व समाजसेवी पवन कुमार केजरीवाल ने खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि बॉल बैडमिंटन खेल के लिए स्मारिका का विमोचन किया जायेगा। विकलांगता मुक्त बिहार बनाने के संकल्प को दोहराया और सभी राज्यों के बीच पत्रिका का भी वितरण किया। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव वाई.राजा राव ने बॉल बैडमिंटन खेल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन पटना जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल ने किय। मंच संचालन दीपक सिंह कश्यप ने किया। इस अवसर कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया, संघ के उपाध्यक्ष मिथिलेश मंडल,कृष्णा रूंगटा, डॉ.मुसर्रत जहां,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, अनामिका पासवान, रंजन गुप्ता, राकेश रंजन, दीपक प्रकाश रंजन, नेहा रानी,सुषमा कुमारी,विक्की प्रकाश, सतीश कुमार, राहुल कुमार,प्रशिक्षक मोहन राव कोडी,शिव नारायण पाल, डॉ.संतोष श्रीवास्तव,राज कुमार, पंकज कुमार, संतोष शर्मा, उमेश कुमार सहित विभिन्न राज्यों के सचिव-अध्यक्ष व अनेक गण्य-मान्य खेलप्रेमी उपस्थित थे। यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: