बिहपुर के झंड़ापुर ओपी क्षेत्र के मरवा निवासी कुंती देवी पति स्व जोगी रविदास ने रविवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर दबंगों के विरुद्ध जमीन पर अबैध कब्जा करने को लेकर केस दर्ज कराया है. आवेंदन में कुंती देवी ने कहा है कि मैं महादलित परिवार की निःसहाय महिला हूँ। मेरे पति पांव से दिव्यांग थे। सरकार की ओर से उन्हें सीलिंग जमीन का पर्चा परवाना अंचल बिहपुर, मौजा बिहपुर, खाता 806/63, खसरा 4001, रखवा 1 एकड़ 19 डिसमिल जमीन पर आम लीची व अन्य पेड़ लगा हुआ है। विगत 3 वर्षों से उक्त जमीन पर मेरा दखल कब्जा है.जमीन का परवान एवं लगान पति के नाम से कट रहा है। लिखा है कि बीते वर्ष बिहपुर के विक्रमपुर निवासी रविंद्र यादव, मनोज यादव, गौतम यादव, गौरव यादव व बिहपुर के विकास मंडल, मिल्की निवासी रज्जाक आलम उर्फ हवाई, रसीद राइन, जयरामपुर के उज्ज्वल सिंह उर्फ टीपलु उपरोक्त अभियुक्तों ने दबंगई के बल पर उक्त जमीन पर लगा आम लीची का दर्जनो पेड़ काट दिया है. मामले को लेकर बिहपुर थाना में आवेंदन दिया गया लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाई नही हुई.जिसके बाद उपरोक्त लोगो ने जबरन झोपड़ीनुमा घर बना कर चदरा से घेराबंदी कर लिया गया। वही जब पुत्र के साथ अबैध कब्जे का विरोध करने गई तो उपरोक्त लोगों ने जातिसूचक गाली गलौज करते हुए मारपिट कर वहां से भगा दिया. वही मेरे पुत्र के साथ भी मारपीट किया. वही दोबारा जब बिहपुर थाना आवेदन देने गई तो पुलिस के द्वारा पुनः कोई कार्यवाई नही की गई.वही उपरोक्त दबंग अब हमलोगों को हत्या की धमकी देते हैं. कहा है कि उपरोक्त सभी पर कार्यवाई करते हुए मेरे एकमात्र जीवन यापन का सहारा उक्त जमीन को दबंगो के कब्जे से मुक्त करने की गुहार लगाई है.इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा, मामला पुराना है. पीड़ित की ओर से आवेंदन प्राप्त हुआ है पुलिस मामले कि जांच कर रही है, जांचोपरांत कार्यवाई होगी.
दबंगों के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर केस दर्ज ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर February 5, 2024Tags: Dabangon ke