भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के ममलखा पंचायत के चायचक गाँव में दबंगों ने सामूहिक रूप से बनाए गए कला मंच को तोड़ दिया। यह घटना तब हुई जब दबंगों ने जमीन को अपने नाम कराने की कोशिश की, जबकि यह जमीन गैर मजेरूआ के रूप में बिहार सरकार के नाम पर दर्ज है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अमन कुमार, ओपी मंडल, मनोरमा देवी और द्रोपती देवी जैसे दबंगों ने खंती और डंडों के साथ मिलकर रंग मंच को नष्ट किया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मंच सामूहिक प्रयास से बनाया गया था, जहां बच्चे खेलते थे और आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की योजना थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंगों का इतिहास ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का रहा है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस परिवार ने गांव में कई बार उपद्रव किया है। ग्रामीणों ने मिलकर 200 टन मिट्टी भराई की थी ताकि बच्चों के विकास के लिए स्कूल बनाया जा सके, लेकिन दबंगों के इस कृत्य ने उनके प्रयासों को पलीता लगा दिया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटा जा सके।