एससी-एससी थाना नवगछिया में दिया आवेदन, केस दर्ज
नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर वार्ड संख्या 3 निवासी महादलित दीपक कुमार पिता कैलाश मेहतर ने अनुसुचित जाति/जनजाति थाना में आवेदन देकर मारपीट एवं जाति सुचक गाली गलौज करने को लेकर केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि 13 अक्टूबर की रात्री करीब 9 बजे घर के सामने मंदीर समीप कुछ लड़के बैठकर आपस में ही गाली-गलौज कर रहे थे। हल्ला सुनकर मेरे पिता कैलाश मेहतर ने उन लड़को घर जाने के लिये कहा, जिसपर मेरे पिताजी को गाली गलौज कर दिया।
वही करीब 15 मिनट बाद भ्रमरपुर वार्ड संख्या 4 निवासी सुबोध कुमार, राजेश कुमार दोनो पिता रंजीत सिंह उर्फ रंजीत मंडल, शत्रुघन कुमार पिता पाथो मंडल, गोविंद कुमार गौतम पिता ननकेसर मंडल, हीरा कुमार मंडल पिता स्व० बाबूलाल मंडल, बिजय साह पिता तेजनारायण साह सभी लाठी एवं रॉड से लैस होकर आया तथा जाति सुचक गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा।
जातिसूचक गाली गलौज करते हुए बोला की घर जला कर यहाँ से भगा देंगे। गले से सोने का बजरंगवली का चक्ती जिसका मुल्य 30 हजार रूपया है छीन लिया। सभी ने मिलकर मेरे साथ बूरी तरह से मारपीट किया। जब परिवार के लोग बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट किया। धमकी देते हुए बोला कि साले यदि थाना पुलिस किया तो काटकर नदी में फेंक देंगें। घायल का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणुर में करवाया गया। पीड़ित महादलित ने कहा, उनलोगों के भय से थाना में आवेंदन नही दिया था। दोषी के विरूध कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाया है।