


नवगछिया। विगत शनिवार को ख़रीक थाना को सूचना मिली कि ग्राम अठगामा स्थित रंगिना कुमारी पति सूरज मंडल को पति के द्वारा दहेज के लिए मारपीट कर हत्या कर दिया गया। इस संबंध में मृतका की मां के लिखित आवेंदन के आधार पर ख़रीक थाना कांड संख्या 193/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। त्वरित कार्यवाई करते हुए ख़रीक थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी कर दहेज हत्यारोपी सूरज मंडल पिता छोटेलाल मंडल को गिरफ्तार कर लिया।

