


नवगछिया : खगड़िया जिले के गंगोर थाना क्षेत्र के डारही गांव में 21 वर्षीय आरती कुमारी की हत्या का मामला सामने आया है। आरती की हत्या दहेज के लिए किए जाने का आरोप उसके पिता प्रमोद मंडल ने ससुराल पक्ष पर लगाया है। आरती का विवाह 11 मार्च को भगवत्तीपुर निवासी प्रमोद मंडल की बेटी आरती कुमारी का विवाह खगड़िया जिले के डारही गांव में हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले आरती से दहेज की मांग कर रहे थे, जिसमें बाइक, फ्रीज और जेवर की मांग प्रमुख थी।

आरती के पिता ने थाने में नामजद आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने ससुराल पक्ष के पति, देवर, सास, ननद और अन्य रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। आवेदन में प्रमोद मंडल ने बताया कि सोमवार को अपनी बेटी से फोन पर बात करते समय आरती ने उन्हें बताया था कि ससुराल वाले दहेज की खातिर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। इसके बाद मंगलवार को ससुराल वालों ने फोन कर यह जानकारी दी कि आरती अब जीवित नहीं रही।
परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के दबाव के कारण आरती ने अपनी जान दी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और ससुराल पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

