


रंगरा – रंगरा थानाक्षेत्र अंतर्गत सधुआ गाँव निवासी सुबोध कुमार सिंह पर उनकी पत्नी सुष्मिता सहनी द्वारा दहेज़ प्रताड़ना और नैहयर से आये परिजनों पर मारपिट कर घर से भगा देने के विरुद्ध रंगरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. रंगरा ओपी में दिए गए आवेदन में पीड़िता सुष्मिता सहनी ने बताया है कि कि मेरी शादी वर्ष 2018 में सधुआ निवासी ठाकुर सिंह के पुत्र सुबोध सिंह से हुई थी.

जिससे मुझे एक पुत्र भी है. शादी के 1 वर्ष बाद ही मुझे मेरे ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पति सुबोध सिंह, सास सुशीला देवी, ननंद मंगली देवी मेरे साथ मारपीट करते हैं और ₹500000 दहेज के रूप में मांग करते हैं। नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देते रहते है.

ससुर ठाकुर सिंह, ननंद नंदनी कुमारी, वंदना कुमारी हमेशा लड़ाई झगडा करते रहते हैं. पिछले 19 तारीख को मेरे साथ इन सभी ने मिलकर मारपीट की. जिसकी सूचन अपनी मां को दिया. जहां से मेरी मां रूबी देवी , चाची नीलम देवी, सधुआ स्थित ससुराल पहुंचे और उन लोगों को समझाने का प्रयास किया.

परंतु सभी आरोपीयों ने मेरी मां और चाची के साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए और हम लोगों को घर से धक्का मार कर भगा दिया. मेरे 2 वर्ष पुत्र अक्षित कुमार को उन्होंने अपने पास रख लिया. वहीं इस घटना के बाबत रंगरा थाना अध्यक्ष मोहम्मद मेहताब खान ने बताया कि पिडीता के आवेदन पर कांड संख्या 313/21 मामला अंकित कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
