नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना के अठनिया निवासी छोटो लाल राय की पुत्री दीपा कुमारी की दहेज के लिए हत्या कर शव को लटका दिया गया। इस मामले में पिता के बयान पर परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पिता छोटो लाल राय ने पुलिस को बताया कि नौ महीने पहले उनकी पुत्री दीपा कुमारी ने परवत्ता थाना के जपतैली निवासी शशि राय के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दीपा अपने ससुराल में खुशी से रह रही थी और आठ माह की गर्भवती भी थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह से दामाद अजुबा कुमार, सास सीकुमारी देवी, और अजुबा के भाई विक्रम की पत्नी ने मिलकर दीपा पर दहेज में रुपये और मोटरसाइकिल लाने का दबाव बना रहे थे। दीपा ने इसका विरोध किया, जिसके चलते उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था म
चार जुलाई को पांच बजे अजुबा कुमार ने दीपा के पिता को सूचना दी कि उनकी बेटी मर गई है। जब छोटो लाल राय अपनी बेटी को देखने उसके ससुराल जपतैली पहुंचे, तो पता चला कि सभी नामजद आरोपियों ने मिलकर दीपा की दहेज के लिए हत्या कर दी है।
परवत्ता थाना की पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दीपा का शव खपरैल के घर में बांस से कपड़ा बांध कर लटकाया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना स्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने जांच की।