नवगछिया : दहेज में 20 लाख दहेज नहीं देने पर बीएसएफ जवान मोबाइल पर पत्नी से बात नहीं कर रहा. इस संबंध में पीड़िता ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. रंगरा थाना के सहोरा निवासी अमाेल यादव की पुत्री आशा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसमें चापर निवासी निवासी पंकज यादव के पुत्र राजा कुमार, ससुर पंकज यादव, सास शांति देवी, देवर शुभम कुमार, ओनम रिमझिम ने दहेज में 20 लाख रूपये की मांग कर रहे है. पीड़िता ने बताई मेरी शादी 20 फरवरी को भवानीपुर कालीमंदिर के सामने हुई थी. मेरे पिता ने राजा के घर फोन किया तो उसके मां बाप ने कहा क मेरा बेटा को पढ़ाने लिखाने में खर्च हुआ है. इसके लिए आपको 20 लाख रूपया देना होगा. तब आपकी बेटी को रखेंगे. मेरे पति बीएसएफ में जॉब करते है. जिसके कारण मेरे पति ना ही मेरे से मिलते जुलते हैं ना ही मेरे से बात करते हैं. जिससे में काफी परेशान हो गई हूं.
दहेज में 20 लाख दहेज की मांग ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर May 29, 2024Tags: Dahej me