रंगरा – विगत पांच दिनों से कोसी नदी के जल स्तर में हो रही बढ़ोतरी से रंगरा के तटवर्ती इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है तो दूसरी तरफ कोसी नदी में जारी काटाव ने तटवर्ती इलाके के लोगों की नींद गायब हो गयी है. अगर जल स्तर में इसी तरह बढ़ोतरी होती रही तो प्रखंड के कई नए गांव इसके चपेट में आ जाएंगे.
इधर दो माह पूर्व बाढ़ पीड़ित हुए मंदरौनी और सहोरा गांव के लोगों को तत्काल बाढ़ से निजात मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. मालूम हो कि दोनों पंचायत के करीब दस हजार लोग बाढ़ पीड़ित हैं. जहांगीरपुर वैसी के मुखिया प्रतिनिधि ने प्रसाशन से काटाव को रोकने के लिये पहल करने की मांग की है तो दूसरी तरह सोहोरा और मंदरौनी के बाढ़ पीड़ितों ने समुचित रूप से राहत सामग्री वितरण कराने की मांग की है.