कई सामाजिक ,सांस्कृतिक और राजनीतिक गलियारों के लोग व स्कूली छात्र- छात्राओं की रहेगी उपस्थिति
निभाष मोदी,भागलपुर।
हाल के दिनों में भागलपुर में हुए जहरीली शराब से मौत के बाद जिलेवासीयों में जहां भय का माहौल देखा जा रहा है । वहीं इस प्रकरण के कारण दूसरी ओर प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । जिसको लेकर प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र की पहल पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है ।
जाने-माने पत्रकार और दैनिक समाचार पत्र के संपादक जीवेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रेशमी शहर और स्मार्ट सिटी भागलपुर हंसता मुस्कुराता शहर है । हाल के दिनों में जिले में हुए कई मौतों के बाद जिले को नशा मुक्त कराने के उद्देश्य से शनिवार को पदयात्रा का आयोजन लोगों को जागरूक करने को लेकर किया जा रहा है । पदयात्रा सुबह 7:30 बजे घंटाघर चौक से प्रारंभ होकर कोतवाली
चौक पहुंचकर समाप्त होगा । जिसमें सभी क्षेत्र के सभी सामाजिक ,सांस्कृतिक और राजनीतिक गलियारों के लोग स्कूली छात्र छात्राओं के साथ शामिल होंगे । इस दौरान संपादक जीवेश रंजन ने अधिक से अधिक लोगों को नशा मुक्ति पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की । प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूनिट हेड निर्भय सिन्हा, ललित मिश्रा, मिहिर सिन्हा, बृजेश कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद थे ।