मोतिहारी से आए योग प्रशिक्षक कौशल कुमार पांडे दे रहे हैं भागलपुर के डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मी को योग के टिप्स
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,आजादी के 75 में वर्षगांठ पर मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन रेलवे इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा पूरे भारतवर्ष के डाक विभाग में 124 जगहों पर अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के फर्स्ट कानडाउन में भागलपुर को भी जोड़ा गया है ।भागलपुर डाक विभाग के अधिकारी व कर्मी को योग का प्रशिक्षण देने मोतिहारी से आए योग प्रशिक्षक कुशल कुमार पांडे बड़ी ही कुशलता से योग्य के बारे में बता रहे हैं। सभी कर्मी बहुत उत्साह से योग शिविर में भाग लिए हैं ।बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जो 21 जून को मनाया जाता है इसके लिए अभी से केंद्र सरकार काफी जागरूक हो गई है और पूरे भारतवर्ष में डाक विभाग के 124 जगहों पर यह कार्यक्रम एक साथ कराया जा रहा है। भागलपुर में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मिनिस्टर ऑफ कम्युनिकेशन रेलवे इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी थे ।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मिनिस्टर आफ स्टेट फॉर कम्युनिकेशन के देबूसिंह चौहान मौजूद थे। कार्यक्रम में दर्जनों डाक कर्मी अधिकारी इस योग शिविर के आयोजन में हिस्सा लिए थे।