भागलपुर के नाथनगर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से स्वच्छता 3.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के साथ-साथ बैंक के अधिकारियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही जिला परिषद अध्यक्ष सहित काफी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम के दौरान लोगों को स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि आसपास के जगह में किस तरह से सफाई रखनी चाहिए।
जिससे गंदगी से होने वाली कई बीमारियों से बचा जा सके। वही बैंक के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना का लाभ लोग कैसे ले इसके बारे में भी बताया गया। वही विधायक ने बताया कि ग्रामीण बैंक से जो लोन लेते हैं उसे लोन को जरूर चुकता कर दें। जिससे आने वाले समय में बैंक और लोन मुहैया करा सकेगी। जिससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। वही इस अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम का अभी आयोजन किया गया। जिसमें विधायक के साथ आम लोगों ने भी पौधारोपण किया। वही इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।