5
(2)

मकई खेत से शव बरामद

शराब पिलाकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच

नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत झंडापुर थाना क्षेत्र के जमालपुर वार्ड संख्या 04 में सोमवार की रात अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा 30 वर्षीय दलित महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को पुराना डाकघर के पीछे मकई खेत मे फेंक दिया गया। मंगलवार सुबह घास काटने गए मजदूरों को मकई खेत में महिला का शव अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने झंडापुर थाना पुलिस को सूचना दी। मृतका झंडापुर थाना क्षेत्र के जमालपुर वार्ड संख्या 04 निवासी भगिया देवी पति मंगल ऋषिदेव उम्र 30 वर्ष बताई गई। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना अध्यक्ष विश्वबंधु कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। मामले की जानकारी पाकर नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।

वही मृतका के परीजन से मिलकर पुछताछ कर घटना को लेकर जानकरी ली। घटनास्थल से कुछ आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकरी के अनुसार मृतका के पति मंगल ऋषिदेव परदेस में मजदूरी करते हैं। यहां घर में मृतक महिला के अलावे नाबालिग तीन पुत्री व एक पुत्र रहते हैं। घटना को लेकर मृतका की 08 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी ने बताया की सोमवार की संध्या बिहपुर बाजार से कुछ सामान लाने की बात कहकर मां घर से निकली थी। देर रात तक महिला जब घर नही लौटी तो अचानक मां के लापता होने के बाद चारों भाई-बहन विह्वल होकर आसपास के टोले-मोहल्ले एवं रिश्तेदारों में मां की तलाश की परंतु भगिया देवी का कही पता नही चला। जिसके बाद सभी बच्चे बिना कुछ खाए ही भूखे सो गए। मंगलवार सुबह मृतका के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित पुराने डाकघर के पीछे मरवा निवासी कैलू राय के मकई खेत मे भगिया देवी शव पड़ा मिला। जिसके बाद रोते बिलखते बच्चे मौके पर पहुंचे और मां के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे। शव मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकठ्ठी हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार महिला के साथ दुष्कर्म की बात कही जा रही है। सूत्र बताते हैं कि अपराधी मृतका के पहचान के हैं। अपराधियों ने महिला को बुलाकर पहले शराब पिलाकर दुष्कर्म किया फिर गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकरी पाकर मृतका के पति घर के लिए निकल चुके हैं। मृतका को तीन पुत्री व एक पुत्र समेत चार संतान है। घटना के बाद बड़ी पुत्री राखी कुमारी 08 वर्ष, पुत्र शाम उम्र 06 वर्ष, रूपा 04 वर्ष व दुलारी 01 वर्ष सभी का रोरोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग नवगछिया एसपी से किया है।

झंडापुर थाना अध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि महिला का शव बरामद हुआ है। महिला की हत्या किया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परीजन को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम एवं एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन व कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: