


नवगछिया। भाकपा-माले की नवगछिया प्रखंड कमिटी की बैठक शुक्रवार को कदवा के गंगानगर में आयोजित की गई। बैठक में दलित, अतिपिछड़ा व वंचित समुदाय की महिलाओं पर बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता जताई गई। कार्यक्रम में भाकपा-माले के राज्य सचिव कॉ. कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ. अमर, राज्य कमिटी सदस्य एसके शर्मा व विजय कुमार, जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल एवं ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त समेत कई नेता मौजूद थे।
राज्य सचिव कॉ. कुणाल ने कहा कि हाल के दिनों में बच्चियों और महिलाओं पर बढ़ती यौन हिंसा, हत्या, बलात्कार की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। सासाराम, पूर्णिया, औरंगाबाद और बेगूसराय में हुई हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू शासन में सामंती ताकतों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।

पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ. अमर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में दलित, गरीब और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह शासन सामंती सोच को बढ़ावा देने वाला साबित हो रहा है।
बैठक में कॉ. गौरीशंकर राय को सर्वसम्मति से भाकपा-माले नौगछिया प्रखंड का नया सचिव चुना गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि गरीब, मजदूर, किसानों के सवालों पर संघर्ष को तेज किया जाएगा और मई के अंत तक प्रखंड व लोकल सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में यह भी तय हुआ कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर नौगछिया बाजार में मार्च निकाला जाएगा और 15 अप्रैल को जिला मुख्यालय में महिलाओं पर हिंसा के विरोध में आयोजित प्रतिवाद मार्च में भागीदारी की जाएगी।** साथ ही 22 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस पर संकल्प सभा होगी और सदस्यता भर्ती व ब्रांच पुनर्गठन अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में गौरीशंकर राय, निरंजन कुमार भारती, गुरुदेव सिंह, राजेंद्र पंडित, वकील मंडल, राधेश्याम रजक, रविन्द्र मिश्र, अशोक मंडल, वंदना देवी, रानी देवी, रणजीत कुमार, जयप्रकाश शर्मा, मनोज एवं जिला कमिटी सदस्य संथाल मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
