


राम जन्मोत्सव में उमड़ी राम भक्त की अपार भीड़
राम कथा के पांचवें दिन मनाया गया राम जन्मोत्सव
नवगछिया । घाट ठाकुरबाड़ी नवगछिया में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा के 50वें स्वर्ण जयंती समारोह में कथा के 5वें दिन कथा के दौरान राम जन्मोत्सव मनाया गया। वही भक्तों के बीच ट्रॉफी वह मिठाइयां बांटी गई। राम कथा का पंडाल खिलौने, बैलून से सजाया गया। वही एक दूसरे ने राम जन्मोत्सव की बधाई दी साथ ही राम जन्मोत्सव के गीत गाए। प्रयागराज से आए स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कि दुनिया में हम अकेले आए हैं अकेले जाना है तो घमंड किस बात का करें। हमें हमेशा गुप्त दान करना चाहिए। दान दिखा कर नहीं दान छिपा कर देना चाहिए। दान करो, जप करो, तप करो लेकिन छिपा कर करो। मन दुनिया से दुखी हो तो गुरु के शरण में जाना। सच्चे मन से जिस दिन हम अपने गुरु को समर्पित कर देंगे उस दिन से गुरु की जिम्मेदारी हो जाती है

। कथा के दौरान उन्होंने तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है ओ माँ ओ माँ…. मोह आन मिलो घनश्याम बहुत दिन बीत गए राधा की अखियां के प्यारे मेरे भी बन जाओ सहारे… प्रवचन में छाई है बहार बधाई होवे बधाई होवे आदि भजनों से श्रोताओं को खूब झुमाया। सचिव शिव जायसवाल ने बताया कि राम कथा 6 अप्रैल दिन रविवार तक होगी। नवाह पारायण 7 अप्रैल सोमवार तक होगा। नवाह पारायण के बाद हवन का कार्यक्रम किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने मे सचिव शिव जायसवाल, अध्यक्ष दिनेश सरार्फ, उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, कोषाध्यक्ष सरवन केडिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, किशन यादुका, संतोष यादुका, संतोष भगत, अनिल चिरानिया, अनिल भगत, विनीत खेमका, कैलाश अग्रवाल, विशाल चिरानिया, जुगनु भगत, दयाराम चौधरी, किशन चिरानियाँ, शंकर चिरानियाँ आदि लगे हुए हैं।
