5
(2)

श्रीमद्भागवत कथा में सती चरित्र, ध्रुव चरित्र,जड़भरत व प्रह्लाद चरित्र का हुआ वर्णन

भक्त प्रहलाद का झांकी देख मुग्ध हुए श्रद्धालु

नवगछिया : नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को वृंदावन से आए वैदिक पथिक भागवत किंकर श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री उर्फ श्री कन्हैया जी ने अपने भागवत कथा में सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, जड़भरत व प्रह्लाद चरित्र का वर्णन किया हैं । कथावाचक अनुराग जी ने कहा कि हमें धर्म नीति न्याय से धन कमाना चाहिए । दान करने से धन नही घटता इसलिए अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान करना चाहिए । अनीति से धन नहीं कमाना चाहिए । शास्त्र के आज्ञा के अनुसार ही कार्य करना चाहिए । अपने मन से कुछ नहीं करना चाहिए । संतोष से बडा कोई सुख नही है जिसने संतोष करना सीख लिया उसने जीवन पर विजय पा लिया । मौके पर एक से बढ़कर एक भजन से महाराज जी नें मंत्रमुग्ध कर दिया जिसमें ..

तुम पग पग पर समझाते हम फिर भी समझ ना पाते यह कैसा दोष हमारा हम गलती करते जाते … जय श्री श्याम जय श्री श्याम खाटू वाले जय श्री श्याम.. अवध में आए राम बधाई सभी भक्तों को … आदि भजनों पर श्रोता खूब झूमे । श्रीमद्भागवत कथा को श्रवण के लिए बिहार के विभिन्न जिलो के अलावा नेपाल से भी श्रोत्रागण आए है । भागवत कथा स्थल को बिहार टेंट एवं बंगाल के कारिगरो के द्वारा रूप रेखा दी गई हैं । इस भागवत कथा का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी किया जा रहा है । वहीं आयोजन को सफल बनाने में अमित अग्रवाल, मुकेश चिरानिया, रितेश मांवडिया, अशोक केडिया, आदित्य सरार्फ, अमन सरार्फ, विश्वास शर्मा, विनीत चिरानिया, नीरज केजरीवाल, केशव सरार्फ, शंभू चिरानिया, अमित चिरानिया, विशाल चिरानिया, विकास मावडिया, कन्हैया केडिया, मुरारी चिरानियाँ, पप्पु चिरानियाँ, प्रितम चिरानियाँ, बिकाश चिरानियाँ, सौरभ नारनोली, मानस पंसारी वरुण केजरीवाल, शैला चिरानिया रुचि सर्राफ, ममता मावडिया सुचिता अग्रवाल आदि लगे हुए हैं.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: