


बिहपुर – प्रखंड के नवटोलिया काली मंदिर दानपेटी का रूपया छिनतई का प्राथमिकी बमबम यादव ने भवानीपुर थाना में दर्ज कराया.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि गांव के सरदार जी, गुंजन, कुंदन सहित आठ लोगों पर मंदिर का लगभग 21 हजार रूपया छिनतई करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.आरोपी पक्ष के कुंदन कुमार ने बताया कि मंदिर का पूराना कमिटि भंग है पैसा पोटरी में बंधा रखा हुआ है.
