


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत लतरा पचगछिया गांव में दो दिवसीय बाबा विशु राउत मेला का आयोजन किया गया. जिसमें दूसरे दिन भी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन शनिवार को 10 जोड़ी पहलवानों नें दांव आजमाया . महिला वर्ग से बेगूसराय की काजल सिंह फाइनल मुकाबला में बाजी मारी . दूसरे स्थान पर बक्सर की पूजा यादव विजेता रही .पुरुष पहलवान भी हरियाणा, गोरखपुर, मुंगेर ,पटना, भागलपुर, कटिहार कई जगहों से पुरुष पहलवान दंगल प्रतियोगिता में भाग लिया.इस प्रतियोगिता को देखने के लिए दूरदराज से भी दर्शक लोग पहुंचे थे.
