


भागलपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर जोड़ा महादेवस्थान वृद्धि में दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक पहलवानों ने दांव पेज दिखाएं मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मेरठ हरियाणा दिल्ली सहित भागलपुर के गोसाई दासपुर उटाहा सुबह इसके आसपास के पहलवानों ने अपने-अपने दांव पर दिखाएं विजई पहलवानों को सोमवार को दूसरे पहलवानों से लड़ाया जाएगा दंगल देखने के लिए आसपास के फतेहपुर सब और मिर्जापुर चंदेरी सहित दर्जनों गांव के लोग हजारों की संख्या में जुटे हुए थे।
