भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक 12 वर्षीय छात्र और उसके पड़ोसी की मौत हो गई। घटना संत ट्रेसा स्कूल के पास बाईपास के रास्ते घटी। मृतक छात्र रक्षित वर्मा और उसके पड़ोसी बबलू कुमार एक साथ स्कूल से लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया।
मृतक रक्षित वर्मा का पिता संतोष कुमार उर्फ पिंटू अपने छोटे बेटे के इंटरव्यू के लिए स्कूल गए थे। इसी दौरान, रक्षित को लाने के लिए पिंटू ने अपने दोस्त बबलू कुमार को भेजा। दोनों स्कूल के पास पहुंचने से पहले ही एक तेज़ रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। दुर्घटना में बबलू कुमार की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रक्षित वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम को लेकर विरोध जताया। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे ने परिजनों को गहरे शोक में डाल दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।