प्रतिनिधि गोपालपुर – गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के दर्जनों गाँवों को जोडने वाली अभिया बाजार जाने वाली सडक पिछले पन्द्रह वर्षों से बदहाल होकर अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है.बताते चलें कि अभिया बाजार नवगछिया बाजार बसने से पूर्व इस इलाके का महत्तपूर्ण बाजार हुआ करता था.नवगछिया बाजार के अधिकांश मारवाडी समाज के व्यववसाई अभिया बाजार से पलायन कर नवगछिया को अपना आशियाने बनाये हैं।
लत्तीपाकर से अभिया बाजार जाने वाली सडक पिछले पन्द्रह वर्षों से रखरखाव के अभाव में जीर्ण -शीर्ण हो गया है.काफी जद्दोजहद के बाद लोकसभा चुनाव के करीब छह माह पूर्व स्थानीय जदयू विधायक सह सचेतक नरेन्द्र कुमार नीरज ने इस सडक के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया .उसके बाद सडक के जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ कर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य करवाया गया।
परन्तु सडक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण यह सडक पुनः पुरानी अवस्था में पहुँचने लगा है तथा हल्की बारिस में ही सडक पर जल जमाव हो जाता है.जिससे ग्रामीणों को आने -जाने में काफी परेशानी होती है।
अभिया निवासी राजद के प्रखंड सचिव सह मीडिया प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने कहा कि अब इस सडक निर्माण हेतु राजद कार्यकर्त्ता आर -पार की लडाई लडेंगे.ग्रामीण कार्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस निर्माणाधीन सडक का प्राक्कलन नये सिरे से बना कर स्वीकृति हेतु मुख्यालय भेजा गया है.स्वीकृति मिलते ही सडक निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा।