नारायणपुर : बैकठपुर दुधैला व शहजादपुर पंचायत अंतर्गत दर्जनों विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन-पाठन प्रभावित हुई. कई घरों में पानी घुस गया है . जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई सरकारी संस्थान में भी पानी घुस गया है. जिससे सरकारी विद्यालय के प्राथमिक व मीडिल स्कूलों में पानी आ जाने के कारण शुक्रवार को होनेवाली अर्धवार्षिक परीक्षा नही हो सकी.उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधैला व इसी में टैग मध्य विद्यालय बैकठपुर , मध्य विद्यालय अठगामा इसी विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता भी टैग है. मध्य विद्यालय दुधैला टू ,
मध्य विद्यालय चहौद्दी दियारा, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय कसमाबाद और शहजादपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर, मध्य विद्यालय अमरी- विशनपुर , प्राथमिक विद्यालय अमरी बाढ़ग्रस्त हो गया है .शुक्रवार को विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा भी होनी थी लेकिन बच्चों ही विद्यालय नहीं पहुंचें.जिससे परीक्षा नही हो सकी . आपदा मित्र गौतम कुमार ने बताया कि बढ़ते जलस्तर के कारण लोग पलायन कर रहे हैं. फिर से लोगों के बीच अभाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर तीन ,चार ,पांच व छह बाढ़ से प्रभावित हो गया है. लोगों के घरों में पानी घुस आया है.लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे है.